तू मेरे दिल में है,मेरी सांसो में है,
मेरी धड़कन में है,
मेरी हर रग-रग पर लिखा हुआ तेरा नाम है,
तेरे बिना मेरी दुनिया ही सुनसान है,
लोग कहते हैं भूल जाऊ में तुझे पर,
दिल से धड़कन को जुदा करना कहा इतना आसान है,
इस कदर होश खो बैठे है की,
पता नहीं मर गये हैं या जिन्दा हैं,
बस मेरे होठो पर तेरा ही एक नाम है |
No comments:
Post a Comment