.
फितूर-ए-इश्क़
Hindi Poetry - Of longing, Love and Life
Pages
Home
About me
Hindi Love Poems
English Love Poems
Sad Shayari
Content Policy
Contact me
Wednesday, December 30, 2015
Ae Khuda | Hopeless
मुद्दतों बाद लौटा हूँ तेरे दर पर ऐ खुदा
,
झोली तू चाहे खाली रख मगर फिर आँखे भी मत भरना
|
Tuesday, December 29, 2015
मेरी साँसों में | Infinite Love
एक ख्वाब आज भी जिन्दा मेरी आँखों में है
,
जिसमें मैं तेरी बाहों में और तू मेरी साँसों में है
♥♥
Monday, December 28, 2015
तू है जहाँ | Infinite Love
क्यों दिल तुझे ढूँढे हर कहीं
,
तू है जहाँ ज़िन्दगी है वहीं
,
तू जो नहीं तो दिल तनहा ही सही
,
जिन्दा भी हूँ पर अब मैं जिन्दा नहीं
♥♥
Saturday, December 26, 2015
Phir Mahobbat | Love Song (Revisited)
जब-जब तेरे पास से गुज़रा,
ये महसूस किया,
तूने करके महोब्बत मुझसे,
क्यों मुँह मोड़ लिया,
सहमा दिल तनहापन से,
तुझे ढूँढ रहा
♥♥
दिल तू मुझको बता,
क्यों महोब्बत करने चला है तू,
दिल संभल जा ज़रा,
फिर महोब्बत करने चला है तू
♥♥
Read Complete Post »
Friday, December 25, 2015
दिल-ए-नादान | Infinite Love
महोब्बत जो तुझसे बेइंतहा हो गयी
,
ज़िन्दगी जैसे तुझमें ही खो गयी
,
ढूँढे तुझे हर कहीं दिल-ए-नादान इस कदर
,
बेख़बर हूँ खुद से जब से तू मेरी हो गयी
♥♥
Wednesday, December 23, 2015
Dhadkan Ke Bina | Undefined Love
कैसे तुझसे कहूँ जानेजां
,
हाल-ए-दिल बयाँ करना मुझको आये ना
,
कुछ इस तरह जी रहा हूँ मैं तुझ बिन
,
जैसे साँसे चल रही हो धड़कन के बिना
♥♥
Monday, December 21, 2015
Sanam Re | Infinite Love
रास्ता तू ही और मंज़िल तू ही
,
चाहे जितने भी चलूँ मैं कदम
♥♥
तुझसे ही तो मुस्कुराहटें मेरी
,
तुझ बिन ज़िन्दगी भी है सितम
♥♥
जितनी भी महोब्बत करूँ मैं तुझसे
,
उतनी ही है कम
♥♥
हर लम्हा तुझे ही चाहूँ
,
चाहे जितने भी लूँ मैं जन्म
♥♥
रब तू ही और दुआ तू ही
,
तुझे और कितना मैं चाहूं सनम
♥♥
Saturday, December 19, 2015
Tu Meri Ho Jati | Unfulfilled Desires
काश तेरी साँसें
,
मेरे लबों को छू जाती
,
मेरी बाहों में सिमट कर
,
तू सिर्फ मेरी हो जाती
♥♥
काश तेरी खुशबूं में
,
मेरी साँसें खो जाती
,
मैं तुझे दिल से पुकारता
,
और तेरी धड़कने मेरी हो जाती
♥♥
Read Complete Post »
Thursday, December 17, 2015
Ye Baarishen | Hopeless
सुबह तो खुशनुमा थी
,
क्यों शाम मुझे फिर तनहा छोड़ गयी,
मंजिल दिखी ही थी
,
कि ज़िन्दगी फिर रास्ता मोड़ गयी
,
दिन तो गुज़र गया
,
मगर रात फिर तेरी यादों के साथ छोड़ गयी
,
अभी तो चलना सीखा था
,
मेरी हसरतें फिर मुझे तोड़ गयी
,
ये बारिशें मेरे लबों को छूकर
,
फिर मुझे प्यासा छोड़ गयी
♥♥
Sunday, December 13, 2015
Zindagi Tu Hi | Infinite Love
तेरे ख़्वाबों में एक ख्वाब बनकर रहूँ मैं
,
तू ही आरज़ू और ज़िन्दगी तू ही कैसे तुझसे कहूँ मैं
,
तू जो कर ले मुझे तेरी ख्वाहिशों में शामिल
,
तेरी रूह में बसकर तेरी साँसों संग चलूँ मैं
♥♥
Friday, December 11, 2015
Tere Paas Hokar Bhi | Infinite Love
तेरा यूँ नज़रे फेर कर भी मुझे देखते रहना
,
सब कुछ कह देकर भी किसी से कुछ ना कहना
,
कैसे कहूँ कितना मुश्किल है इस दर्द को सहना
,
तेरे पास होकर भी तुझसे यूँ दूर रहना
♥♥
Thursday, December 10, 2015
Tere Dil Ke
निकाल फेंक ये घमंड जो तेरे दिल के अंदर है
,
क्योंकि कल तक जो शिखर थे वो आज समन्दर है
|
Tuesday, December 8, 2015
Teri Khushboo | Infinite Love
तेरी खुशबू की महक जो हवाओं में घुल रही है
,
जितनी भी मैं सांसे लूँ उतनी ही तू मुझमें मिल रही है
♥♥
Sunday, December 6, 2015
हरकतें दिल की | Infinite Love
हरकतें दिल की अब भी सुधरी नहीं
,
महोब्बत कुछ ऐसी चढ़ी है कि अभी तक उतरी नहीं
♥♥
Friday, December 4, 2015
Teri Yaadein | Infinite Love
ये आग तेरे इश्क़ की अब ना कभी बुझेगी
,
तेरी यादें अब दिल से मरने के बाद ही मिटेगी
♥♥
Wednesday, December 2, 2015
Ek Khwaab | Infinite Love
काश हम फिर कहीं मिल जायें
,
ज़िन्दगी फिर एक ख्वाब में ढल जाये
,
तुझे बाहों में इस तरह भर लूँ मैं
,
कि तू सांस बनकर मेरी रूह से मिल जाये
♥♥
Saturday, November 28, 2015
Intzaar | Infinite Love
इंतज़ार भी थक चूका है तेरा इंतज़ार करते-करते
,
अब तो मर ही जायेंगे तुझपे मरते-मरते
♥♥
Thursday, November 26, 2015
Teri Tasveer | Infinite Love
तेरी सूरत अब यादों की एक तस्वीर बन चुकी है
,
तुझसे दूर रहना ही अब मेरी तक़दीर बन चुकी है
♥♥
Monday, November 23, 2015
Khushkismat | Infinite Love
खुशकिस्मत है वो लोग जिन्हें महोब्बत नसीब होती है
,
जान जिनकी बाहों में और ज़िन्दगी जिनके करीब होती है
♥♥
Saturday, November 21, 2015
Teri Muskurahat | Infinite Love
तेरी मुस्कुराहट जो मेरे दिल में है
,
तूने आँखों से जो छुआ
,
ज़िन्दगी अब मुश्किल में है
♥♥
Friday, November 20, 2015
Talaash | Infinite Love
तलाश दिल की आज भी अधूरी है
,
जीने के लिए साँसों से ज्यादा आज भी तू जरुरी है
♥♥
Sunday, November 15, 2015
Ae Khuda | Hopeless
ऐ खुदा अब महोब्बत नहीं रही तेरे ज़माने में
,
कि लोग अब तो शौक़ से बैठते है मयख़ाने में
|
Friday, November 13, 2015
Koi To Wajah Thi | Lost Love
कोई तो वजह थी जो तुझसे दिल लगा बैठे
,
तेरी चाहत के ख़ुमार में सबकुछ भूला बैठे,
बड़ा अजीब था ये सफ़र ज़िन्दगी का
,
कि तुझे पाने की हसरत में खुद को गंवा बैठे
♥♥
Wednesday, November 4, 2015
जो लब्ज़ | Undefined Love
मेरी साँसों में तेरी साँसो को घोल दे
,
जो लब्ज़ तेरे लब ना कह सके
,
उन्हें तू अब तेरी आँखों से बोल दे
♥♥
Monday, November 2, 2015
Khwaabon Mein | Love Poems
कल फिर मिला मैं तुझसे ख़्वाबों में
,
दिल को कुरेदती उन तनहा रातों में
,
दिल ने रोका मुझे आगे बढ़ने से
,
कि मत डूब उन बेमतलब ज़ज्बातों में
♥♥
जो लब्ज़ तूने मुझसे नहीं कहे
,
मैंने पढ़ा है उन्हें तेरी आँखों में
,
शायद मैं कभी खुद को भी भूल जाऊं
,
मगर तू आज भी मौजूद है मेरी साँसों में
♥♥
Read Complete Post »
Sunday, November 1, 2015
Tere Karib | Infinite Love
बड़ा मुश्किल है तेरे करीब से गुज़र जाना
,
दो पल के लिये दिल का धड़कना और दो पल में मर जाना
♥♥
Saturday, October 31, 2015
तेरी तलाश में | Hopeless
कभी घर से जो मैं निकला था
,
आज भी महोब्बत की तलाश में घूम रहा हूँ
,
कल तक जो तुझे ढूँढ रहा था
,
आज खुद को ढूँढ रहा हूँ
|
Wednesday, October 28, 2015
तेरी-मेरी महोब्बत | Infinite Love
तेरे-मेरे बीच में सबकुछ मिट गया जरूर है
,
मगर आज भी शहर में तेरी-मेरी महोब्बत के किस्से मशहूर है
♥♥
Monday, October 26, 2015
तेरी बेरुख़ी | Lost Love
वो हालात झूठे नहीं थे
,
मेरे जज़्बात झूठे नहीं थे
,
तेरी बेरुख़ी से मैंने जीना छोड़ दिया
,
वरना हम तो कभी खुद से रूठे नहीं थे
♥♥
Friday, October 23, 2015
बेदर्द ज़िन्दगी | Hopeless
हर कोई तनहा यहाँ
,
यहाँ कोई ना किसी का हमदर्द है
,
बेदर्द सी ज़िन्दगी थी और आज भी बेदर्द है
|
Wednesday, October 21, 2015
Naseeb | Humari Adhuri Kahani
हाथ की लकीरो में ही नसीब नहीं था
,
वरना कोई लम्हा ऐसा ना होगा जब मैं तेरे करीब नहीं था
♥♥
Monday, October 19, 2015
तेरी याद में | Infinite Love
मेरा इश्क़ तेरी रूह को सुकून दे
,
तेरे दिल में टूटते ख़्वाबों का कोई शोर ना हो
,
मैं तेरे दिल में रहूँ या ना रहूँ
,
मगर तेरी याद में कोई और ना हो
♥♥
Saturday, October 17, 2015
तेरी साँसे | Hopeless
तेरे ख़्वाबों की दुनिया में
,
मेरी चाहतो को घर दे
तेरे ख़्वाबों में जी लूँ मैं
,
तेरे हर लम्हें को मेरा कर दे
कहीं टूट कर मर ना जाऊं मैं
,
तेरे लौट आने से पहले
मुझे बाहों में भरकर
,
मेरी साँसों में थोड़ी तेरी साँसे भर दे
♥♥
Thursday, October 15, 2015
Teri Yaad | Infinite Love
ये
आग
दिल
की
कभी
बुझती
नहीं
,
शायद
कभी
साँसे
भी
रुक
जायें
,
मगर
तेरी
याद
है
की
रूकती
नहीं
♥♥
Tuesday, October 13, 2015
Teri Tasveer Ko | Infinite Love
आज फिर तेरी तस्वीर को सीने से लगाया है
,
मुद्दतों बाद दिल को उसकी धड़कन से मिलाया है
,
आज तू मेरी बाहों में ना सही
,
मगर तेरे एहसास को छूकर आज फिर दिल मुस्कुराया है
♥♥
Newer Posts
Older Posts
Home