मैंने हर एक पल तुझे महसूस किया है, तू भी तो मुझे कभी महसूस कर ♥♥ अब मैं जी ना पाऊंगा तेरे बिना, मुझे यूँ ना अब खुद से दूर कर ♥♥ मैंने ज़िन्दगी के हर एक पल में सिर्फ तुझे सोचा है, मेरी महोब्बत पे थोडा तो गुरूर कर ♥♥ दुनिया की फिक्र छोड़कर मैंने तुझसे महोब्बत […]
चुपके से ही सही, काश तुझे देखना तो नसीब होता बाहों में ना सही, तू दिल के तो करीब होता ♥♥
जिन्हें सालो से था इंतज़ार वो एक बूँद को तरस गये, बादल भी अपनी मनमानी में थे, कहीं ओर ही जाके बरस गये |
दो पल की महोब्बत में ही, वो मेरी साँसों से अपनी साँसे जोड़ गये, अपनी अधूरी यादें देकर, वो मुझे उम्र भर के लिए तनहा छोड़ गये ♥♥
तेरी यादों से कभी दूर ना हो सके, ये इश्क़ बढ़ता ही गया हर दिन, जीना तो अब मुमकिन नहीं और मर भी ना सके तुम बिन ♥♥
साँसे टूट रही है तेरे इंतज़ार में, हो सके तो लौट आना, कहीं तनहा ही मर ना जाऊं तेरे प्यार में ♥♥
तेरे करीब आकर मैं खुद से दूर हो गया, तेरी सादगी का जादू ऐसा था कि तेरे इश्क़ में मजबूर हो गया ♥♥
दिल पे दस्तक देकर वो अजनबी हो गये, आग दिल में लगी थी और वो आँखें भिगो गये ♥♥
कह दो ना वो लब्ज़, जो तुम मुझसे कभी कह ना सके हम तेरे बिन तनहा जीये हैं, तो तुम भी मेरे बिन कहीं रह ना सके ♥♥
साँसों में घुलती तेरी खुशबू से लिपटी ये हँवाएं, दिल को बेकरार करती तेरी ये रूमानी अदायें, अब जायें भी तो कहाँ जायें, हर जगह पीछा करती तेरी ये कातिल निगाहें ♥♥