मेरी तन्हाइयों को, तेरी सदाएं मिल जाये, जिस दुआ से जुड़ा हो नाम तेरा, मुझे वो सारी दुआएं मिल जायें, सुकून दे जो दिल को, मुझे वो तेरी अदाएं मिल जाये, जिन नज़रों तक है तलाश मेरी, मुझे वो तेरी निगाहें मिल जायें, तुझसे ही मुक़म्मल हो इश्क मेरा, मुझे तेरी वफाएं मिल जाये ♥♥