.
फितूर-ए-इश्क़
Hindi Poetry - Of longing, Love and Life
Pages
Home
About me
Hindi Love Poems
English Love Poems
Sad Shayari
Content Policy
Contact me
Tuesday, February 28, 2017
Zindagi | Infinite Love
हर लम्हा जल रही ज़िंदगी ये कैसी तपन है
,
जैसे मेरे दिल की जमीं में कोई याद दफ़न है ।
Saturday, February 25, 2017
Do Lafz | Infinite Love
तेरे आने की खबर से
,
ये दिल मचलता है
,
कैसे संभाले इस दिल को
,
ये इश्क़ में हर रोज़ बहकता है
,
यूँ तो छुपा लेता हूँ हँसी में सबकुछ
,
मगर ये दर्द चेहरे से झलकता है
,
जब नहीं मिलते दो लफ्ज़ दर्द को
,
ये दर्द फिर आँखों से छलकता है ।
Tuesday, February 21, 2017
Andhera | Eternal Love
दिल ढूँढता रहता है तुझे उजले सितारें की तरह
,
तुम हो कि सिर्फ दिल के अंधेरे कोनों में मिलती हो
♥♥
Sunday, February 19, 2017
Parindey | Life
ऐ ज़िन्दगी ये तेरे कैसे अरमान है
,
जो कभी हवा को तरसते थे
,
वो परिन्दे आज हवाओं से परेशान है
|
Image Source
Friday, February 17, 2017
Dariyaan | TUM BIN
जो चमकते थे चाँद से वो सितारें हो गये
,
जो खुद कभी दरियां थे आज वो दो किनारे हो गये ।
Wednesday, February 15, 2017
Zindagi | Hopeless
वो कैलेंडर ही अच्छा जो हर साल बदलता है
,
ऐ ज़िन्दगी तू कुछ तो नया कर ।
Image Source
Monday, February 13, 2017
Rehmat | Infinite Love
तू इश्क़ कर या ना कर
,
हम तो तेरी ना में भी सहमत है
,
दर्द मिले या ख़ुशी मिले
,
इश्क़ में जो भी मिले रहमत है
♥♥
Tuesday, February 7, 2017
साया | Blessings
चूभती धूप में भी कोई साया मेरे साथ चलता है
,
कोई तो है जो मुझे दुआओं में याद रखता है ।
Sunday, February 5, 2017
Zindagi | Hopeless
ये जो खालीपन है जिंदगी में
,
उसे मैं तेरी यादों से भरूंगा
,
इश्क़ अगर दर्द ही है
,
तो मैं इस दर्द से महोब्बत करूंगा
♥♥
Newer Posts
Older Posts
Home