शायद भूल थी मेरी, जो तुम्हें भुलाया नहीं, . जो इक उम्र दिल में रहा, वो कभी नज़र आया नहीं ।
शहर भी बदला मगर हवा नही बदली, तेरी ख़ुश्बू ने साँसों का हर जगह पीछा किया ।
चेहरे पे भीगी जुल्फें जैसे बारिश में भीगा महताब, उसके होंठ जैसे सर्दियों में ठंडे-ठंडे गुलाब, उसकी साँसें जैसे हलक से नीचे उतरती शराब, उसकी झुकती पलकें जैसे रूख़ पे हया का हिजाब, उसकी ख़ामोशी जैसे अधूरे इश्क के, अधूरे पते पे भेजे, अधूरे लिखे जवाब ♥♥ Keyword Tags – Hindi Shayari, Hindi Poems, Sad […]
कोई उसे देखता है, उसे ख़बर नहीं है, मेरी हर नज़र में है वो, मुझे देखे वो क्या उसके पास वो नज़र नहीं हैं, जो उसकी याद के बगैर चला हो, ऐसा कोई सफ़र नहीं है, मैं बेसब्र हूँ उसके इंतज़ार में, क्या उसकी आँखों में कोई मंज़र नहीं, उसे मांगता हूँ दुआओं में हर […]
कभी ऐसा हो कि चाँद भी ठंडी रात के आगोश में जले, कभी सूरज भी छांव-छांव चले, कभी ख़ुशबू तड़प कर हवा से गले मिले, तब मुझे भी तेरी बाहों में बहकने की सज़ा मिले ♥♥
दर्द ने कभी जीने ही नहीं दिया ऐ दोस्त, ना उसकी बाहों में जगह मिली और ना ही मौत ।
शायर होना भी एक ग़ुनाह है, हमने महोब्बत को नहीं, महोब्बत ने हमको चुना है ।
बारिश की आहट सुनकर, आज हवायें भी झूम रही थी, महसूस किया है उस एहसास को, जब हर बूँद ज़मी को चूम रही थी ♥♥ image source
भला जिस्म से कहाँ प्यार होता है, रूह से जुड़ो जहाँ इश्क़ गुलज़ार होता है, कुछ पल तो गुज़ारों इश्क़ में यारो, भला इश्क़ भी कहाँ बार-बार होता है ♥♥
मेरे दिल में जो दबे है, वो जज़्बात तुम हो, जो बातें ज़माने से छुपा रखी है, वो बात तुम हो ♥♥ जिस दर्द से में निकल ना सका, वो हालात तुम हो, जब ख्वाबों में कभी मेरी पलकें भीगती है, वो याद तुम हो ♥♥ सुकून देती है जो तन्हाई मुझे, वो ख़ामोश रात […]