Friday, August 25, 2017
Monday, August 21, 2017
Friday, August 18, 2017
Tuesday, August 15, 2017
ख़्याल की तस्वीर | Hindi Poetry
1) तुम जो यूँ दिन में
भी चाँद सी खिलती हो,
क्या चेहरे पर अपने चाँदनी मलती हो ♥♥
क्या चेहरे पर अपने चाँदनी मलती हो ♥♥
2) अब समझा मैं तेरे
गाल पे तिल का मतलब,
खुदा ने चाँद पे एक सितारा भी सज़ा रखा है ♥♥
खुदा ने चाँद पे एक सितारा भी सज़ा रखा है ♥♥
3) बड़ी मुश्क़िल से
धड़कनों को संभाला है,
कहीं तुम फिर से मुस्करा ना दो,
मेरे हसरतों को बड़ी मुश्क़िल से सुलाया है,
कहीं तुम्हारी पायल की खनक से उन्हें जगा ना दो ♥♥
कहीं तुम फिर से मुस्करा ना दो,
मेरे हसरतों को बड़ी मुश्क़िल से सुलाया है,
कहीं तुम्हारी पायल की खनक से उन्हें जगा ना दो ♥♥
4) जिसकी तलाश हर किसी
को है,
तुम वो ऐतबार हो,
जिसकी ख़ुशबू से साँसे धूल जाये,
तुम वो गुलज़ार हो ♥♥
तुम वो ऐतबार हो,
जिसकी ख़ुशबू से साँसे धूल जाये,
तुम वो गुलज़ार हो ♥♥