तेरी थोड़ी सी पलकें झुका दे, तेरी उँगलियों को मेरी उँगलियों से मिला दे, तेरी जुल्फ़ें मेरे काँधे पर फैला दे, जो नशा तेरी आँखों में है तेरे होंठों से पिला दे ♥♥
तू ही तो है किनारा, तू ही तो है साहिल, तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल ♥♥ आँखों की नमी, कुछ कह रही, ख़ामोशी मेरी, हर दर्द सह रही, हकीकत में ना सही, तू ख़्वाबों में आ मिल, तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल ♥♥ बातें अब मेरी, तुझपे ही ठहरी, ज़िन्दगी अधूरी, […]
आशिकों को आशिक़ी का मज़ा मिल जाये, मुझे भी तेरे इश्क़ में मरने की सज़ा मिल जाये | ♥♥ तेरा इश्क़ ही अब मेरी पहचान है, सब को तो पता है सिर्फ एक तू ही अनजान है | ♥♥ अब दिल मेरी मानता ही नही, तेरी याद में ऐसा खोया है, जैसे कि मुझे तो जानता […]
मेरी साँसों से तुझे छू लूँ मैं, तेरी आँखों से इस इश्क़ को पी लूँ मैं, ज़िंदगी भर तो साथ मुमकिन नहीं, कुछ लम्हें तेरी बाहों में जी लूँ मैं ♥♥ Image Source – Google Images
मैं सर्द हवाओं सा, और मखमली एहसास हो तुम, मैं खुद से भी दूर हूँ, और मेरे दिल के पास हो तुम ♥♥ मैं सूखे हलक सा, और रूह की प्यास हो तुम, मैं नींद को तरसती आँख सा, और एक खूबसूरत ख्वाब हो तुम ♥♥ मैं खुद से भी बेख़बर हूँ, और साँसों के […]
सुबह की पहली किरन जैसे, खुशबूं में लिपटी पवन जैसे, बारिश में भीगा हो तन जैसे, बिन साँसों के चल रही हो धड़कन जैसे, तेरी याद में डूबा है मन ऐसे ♥♥
एक ख्वाब आज भी जिन्दा मेरी आँखों में है, जिसमें मैं तेरी बाहों में और तू मेरी साँसों में है ♥♥
रास्ता तू ही और मंज़िल तू ही, चाहे जितने भी चलूँ मैं कदम ♥♥ तुझसे ही तो मुस्कुराहटें मेरी, तुझ बिन ज़िन्दगी भी है सितम ♥♥ जितनी भी महोब्बत करूँ मैं तुझसे, उतनी ही है कम ♥♥ हर लम्हा तुझे ही चाहूँ, चाहे जितने भी लूँ मैं जन्म ♥♥ रब तू ही और दुआ तू ही, तुझे और कितना […]
काश तेरी साँसें, मेरे लबों को छू जाती, मेरी बाहों में सिमट कर, तू सिर्फ मेरी हो जाती ♥♥ काश तेरी खुशबूं में, मेरी साँसें खो जाती, मैं तुझे दिल से पुकारता, और तेरी धड़कने मेरी हो जाती ♥♥ मैं तेरे माथे को चूमता, और तेरी पलकें शर्म से झुक जाती, मैं तेरी जुल्फें संवारता, […]
तेरे ख़्वाबों में एक ख्वाब बनकर रहूँ मैं, तू ही आरज़ू और ज़िन्दगी तू ही कैसे तुझसे कहूँ मैं, तू जो कर ले मुझे तेरी ख्वाहिशों में शामिल, तेरी रूह में बसकर तेरी साँसों संग चलूँ मैं ♥♥